ASANSOL

Asansol – Gonda Express में लहूलुहान मिले नवादा के बुजुर्ग शिक्षक, RPF ने पहुंचाया अस्पताल

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल, गोरखपुर आसनसोल गोन्डा एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच से लहू लुहान अवस्था में नवादा जिला के बुजुर्ग शिक्षक अभिषेक कुमार मिले आसनसोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर गोरखपुर आसनसोल गोंडा एक्सप्रेस का आगमन होते ही आरपीएफ एवं जीआरपी को सूचना मिली कि इस ट्रेन के जनरल कोच में एक बुजुर्ग यात्री लहूलुहान अवस्था में गिरा हुआ है तभी ट्रेन आते ही जीआरपी और आरपीएफ की मदद से ट्रेन से उतर कर पूछताछ के बाद थोड़ा थोड़ा बात करने की स्थिति में दिख रहा था आरपीएफ जीआरपी के मदद से स्ट्रक्चर में उठाकर मंडल रेल हॉस्पिटल के एम्बुलेंस के द्वारा उन्हें चिकित्सा करने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया

वहस्पष्ट रूप से और भी कुछ जानकारी नहीं दे पा रहे हैं कि वह इस ट्रेन में कहां जाने के लिए सफर कर रहे थे उनके पास से एक बैग मिला उसे बाग के अंदर उनका कोई भी पता ठिकाना पुलिस की जांच करने पर नहीं मिली आसनसोल के जीआरपी और आरपीएफ लगातार गहन जांच करने के लगी हुई है अभी तक कोई इसकी जानकारी नहीं मिल रही है आखिर व शिक्षक यात्रा करने के दौरान कैसे घायल हुए या लहूलुहान हुए अभी तक इसका कोई पता नहीं चल रहा है आखिर में उस शिक्षक को कहां जाना था अभी तक इसका कोई पता सुराग नहीं लगा लोगों का कहना हो रहा है कि और भी बहुत सारे ऐसे स्टेशनों से यह ट्रेन गुजरी है वहां पर क्यों नहीं इस यात्री का लहूलुहान अवस्था में इसका उपचार किया गया आसनसोल पर ही क्यों ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *