बर्नपुर नौजवान क्लब द्वारा रक्तदान एवं नेत्र जांच शिविर आयोजित
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : बर्नपुर नौजवान क्लब द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नेत्र जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन उपमेयर अभिजीत घटक एवं मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी राकेट ने किया। यहां दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया वहीं बिजय कृष्ण रिलीफ सोसाइटी नेताजी आई अस्पताल की टीम ने सैकड़ों लोगों की नेत्र जांच की।
इस आयोजन में नौजवान क्लब के उत्पल सेन और राखी मुखर्जी तथा उनकी टीम की सक्रिय भूमिका रही। मौके पर जीवनसुरक्षा के असीम सरकार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। अतिथियों ने नौजवान क्लब के समाजसेवा के लिए किये जा रहे कार्य की सराहना की।