ASANSOL

सभाधिपति विश्वनाथ, सह सभाधिपति बीडी नोनिया ! शपथ थोड़ी देर में

बंगाल मिरर, आसनसोल : पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद से ही सभाधिपति और सहसभाधिपति कौन होगा इसके कयास लगाये जा रहे थे।  टीएमसी नेतृत्व ने  पश्चिम बर्द्धमान जिला परिषद सभाधिपति का पद फिर से विश्वनाथ बाउरी को सौंपने का फैसला लिया है। वहीं सह सभाधिपति पद पर विष्णुदेव नोनिया उर्फ निराला को दायित्व दिया जा रहा है। जिला परिषद कार्यालय में दोनों के शपथ की तैयारियां पूरी हो गई है। कुछ ही देर मेंदोनों शपथ लेंगे। 

गौरतलब है कि सभाधिपता का सीट  पहली बार सामान्य श्रेणी के लिए अनारक्षित था। नया जिला गठन के बाद पहली बार पश्चिम बर्द्धमान जिला परिषद के लिए हुए चुनाव में जिला परिषद सभाधिपति का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था। तब रानीगंज के ही विश्वनाथ बाउरी को सभाधिपति बनाया गया था। इसके बाद 2018 में सभाधिपति का पद अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित हुआ। इस बार विश्वनाथ बाउरी की पत्नी सुभद्र बाउरी को यह पद मिला। पांच साल तक उनके सहयोग के लिए विश्वनाथ बाउरी को मेंटर के पद पर रखा गया था। लेकिन इस बार यह पद अनारक्षित था। लेकिन टीएमसी नेतृत्व ने अनुसूचित जाति वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए फिर से विश्वनाथ को ही कमान सौंप दी। गौरतलब है कि जिप की सभी 18 सीटों पर टीएमसी का कब्जा है।

Leave a Reply