Asansol TMC पार्षद के निधन से शोक की लहर
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today ) आसनसोल नगरनिगम के तृणमूल कांग्रेस के पार्षद तपन बनर्जी के निधन से शोक की लहर है। दुर्गापुर के निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह टीएमसी पार्षद के साथ ही एक प्रतिष्ठित अधिवक्ता भी थे। उनके आकस्मिक निधन के कारण आसनसोल नगरनिगम में शोक स्वरूप छुट्टी दे दी गई है। गौरतलब है कि तपन बनर्जी पहली बार सक्रिय राजनीति में आये और 2022 के नगरनिगम चुनाव में वार्ड 53से पार्षद निर्वाचित हुए थे। वहीं कुछ माह पहले ही उनकी पत्नी का भी निधन हो गया था। तपन बनर्जी को पिछले सप्ताह हर्ट अटैक होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।




उनके निधन पर उनके आकस्मिक निधन से टीएमसी नेताओं और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है। उनके निधन पर राज्य के कानून मंत्री मलय घटक, एडीडीए चेयरमैन सह रानीगंज विधायक तापस बनर्जी, प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू, टीएमसी जिलाध्यक्ष सह पांडवेश्वर विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी उपमेयर अभिजीत घटक, वसीम उल हक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, दिव्येंदु भगत, शिक्षक नेता अशोक रूद्र, मुकेश झा, मनोज यादव,, बबीता दास, भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी, उद्योगपति विजय शर्मा, विशिष्ट समाजसेवी व्यवसाई कृष्णा प्रसाद, आसनसोल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी अधिवक्ता प्रमोद सिंह भाजपा ट्रेड सेल के संयोजक मिठू घाटी fosbecci के महासचिव सचिन राय, क्रेडाई के बिनोद गुप्ता, आसनसोल चैंबर के नरेश अग्रवाल, कोलफील्ड टिंबर एसोसिएशन के संजय तिवारी आदि ने शोक जताया।