कांवरियों की सेवा में जुटी कालीपहाड़ी धर्मचक्र सेवा समिति की टीम
बंगाल मिरर, आसनसोल : काली पहाड़ी धर्म चक्र सेवा समिति मां घाघर बुढ़ी मंदिर से मां घाघरबुढ़ी के आशीर्वाद से हर साल सावन महीना में कांवरिया की 2 दिन तक शिविर लगाकर सेवा देती है। समिति की ओर से कावरियों को लगातार 2 दिनों तक भोजन, पानी, दवाएं और पूरे दिन रात मालिश की सेवा देता है। इस बार सेवा की पेशकश के लिए 50 स्वंयसेवको सेवकों की एक टीम देवघर पहुंची है। मुख्य सलाहकार राधा गोविंद सिंह, अध्यक्ष रूपेश कुमार साव, महासचिव दीपक मुखर्जी, कोषाध्यक्ष विकास सिंह, पूर्व सदस्य अजय सिंह उपस्थित थे। टीम का नेतृत्व समिति के जितेंद्र केवट, मदन ठाकुर, नयन राय ने किया।



