Asansol : RPF ने हरिपुर के 2 युवकों को शराब के साथ पकड़ा
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल :आसनसोल रेलवे स्टेशन में कल रात आरपीएफ के सीआईबी टीम और वेस्ट पोस्ट की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आसनसोल स्टेशन पर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान दो यात्री पर संदेह होने के कारण जब उससे पूछताछ और उसकी बैग की तलाशी ली गई तो उनके बैग में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतल एवं बियर भरा हुआ मिला ।




बताया जाता है कि यह सभी शराब बिहार ले जाने के लिय ट्रेन पकड़ने का इंतजार कर रहे थे तभी सब पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पकड़े गये लोगों का नाममुकेश कुमार और राहुल बरनवाल पांडेश्वर हरिपुर का रहने वाला बताया जा रहा है कुल शराब की कीमत 19880 रुपए आरपीएफ के अधिकारी लोगों ने और भी गहन रूप से पूछताछ की जा रही है।