ASANSOL

Welham Girl’s School स्पेल बी प्रतियोगिता में विजेता बनी पर्ल शर्मा

बंगाल मिरर, एस सिंह , आसनसोल : देहरादून स्थित WelhamGirl’sSchool में तृतीय भाषा विभाग द्वारा आयोजित स्पेल बी प्रतियोगिता में आसनसोल की पर्ल शर्मा जर्मन भाषा की प्रतियोगिता में विजेता बनी। आसनसोल के उद्योगपति नथमल शर्मा की पोती पर्ल शर्मा ने जर्मन भाषा की प्रतियोगिता में  शानदार प्रदर्शन किया।  इसे लेकर शर्मा परिवार में खुशी का माहौल है। पर्ल शर्मा ने अपने परिवार सहित आसनसोल का नाम रौशन किया। उसकी उपलब्धि पर उसके तीनों दादा नथमल शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, बिजय शर्मा, माता पिता, चाचा -चाची सहित पूरे परिवार की ओर से उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई ।

स्कूल द्वारा प्रायोगिक शिक्षण गतिविधि के भाग के रूप में, कक्षा VI के छात्राओं के लिए बीते 21 अगस्त को स्पेल बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। । पर्ल शर्मा ने मंच पर दर्शकों के सामने जर्मन भाषा में बोलते हुए अनुकरणीय आत्मविश्वास दिखाया और शानदार प्रदर्शन किया। इस गतिविधि के माध्यम से वे न केवल कक्षा में सीखी गई अवधारणाओं को सुदृढ़ करने में सक्षम हुए बल्कि भाषा की बारीकियों को भी खोजने में सक्षम हुए। तीन राउंड में प्रतियोगिता हुई थी। हर राउंड में कठिनाई बढ़ती गई। इसके बावजूद जर्मन भाषा की प्रतियोगिता में पर्ल ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *