रमापति ट्रस्ट बालिका विद्यालय में चेयरमैन ने सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया
बंगाल मिरर, आसनसोल : रविवार को आसनसोल एन एस रोड स्थित रमापति ट्रस्ट बालिका विद्यालय में महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत हुई। यहां पांच सिलाई मशीनें लगाई गई हैं। इसका उद्घाटन आसनसोल नगरनिगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने किया। इस मौके पर रमापति ट्रस्ट क विनोद गुप्ता, किरण गुप्ता, प्रेम गुप्ता, प्रभाशंकर गुप्ता, सचिन गुप्ता, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा , तृणमूल कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष मुकेश शर्मा, विमल जालान, गोपाल विजयवर्गीय आदि उपस्थित थे।
चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा के राज्य सरकार भी महिलाओं के सशक्तिकरण पर बहुत ज्यादा जोर दे रही है खास करके महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई परियोजनाएं शुरू की जा रही है और इस विद्यालय में इस सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत से इस दिशा में इस कार्य को और बल मिलेगा उन्होंने इसके लिए विशेष रूप से विनोद गुप्ता को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस रमापति बालिका विद्यालय में इस सिलाई प्रशिक्षण केंद्र को खोलने पर सहमति जताई उन्होंने कहा कि आगे भी अगर जरूरत पड़ी तो इसको और बढ़ाया जाएगा
ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य विनोद गुप्ता ने बताया यहां निशुल्क सिलाई केन्द्र शुरू किया गया। इस विद्यालय में आज से महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत हुई यहां पर शुरुआत में पांच सिलाई मशीन रखी गई है यहां पर कोई महिला अगर चाहे तो सिलाई सीख सकती है या फिर यहां आकर सिलाई करके रोजगार भी कर सकती है उन्होंने कहा कि यह सेवा पूरी तरह से निशुल्क होगी उन्होंने कहा कि चेयरमैन और इस वार्ड के पार्षद अमरनाथ चटर्जी हमेशा से ही कुछ सकारात्मक करने की बात करते आए हैं और आज इस सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गई उन्होंने आश्वस्त किया है कि अगर जरूरत पड़ी तो पांच और सिलाई मशीनों का प्रबंध कर दिया जाएगा