ASANSOL

श्री श्याम मंदिर आसनसोल में श्रावण झूलन उत्सव एवं सकीर्तन का भव्य आयोजन पुत्रदा एकादशी के अवसर पर

बंगाल मिरर, आसनसोल : श्री श्याम मंदिर आसनसोल में श्रावण झूलन उत्सव एवं सकीर्तन का विशाल आयोजन पुत्रदा एकादशी के शुभ अवसर पर किया गया। इस अवसर पर आसनसोल स्थित श्री श्याम मंदिर धाम में श्री श्याम सेवा ट्रस्ट आसनसोल के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया सचिव दीपक तोदी ने कहा कि श्याम मंदिर के प्रांगण में दिल्ली से पधारे राहुल जी चौधरी ने बड़ा ही मधुर एवं प्रेम मय सर्कीर्तन गाकर सभी भक्तों को अपनी और मंत्रमुग्ध कर लिया।

मेरा कोई न सहारा बिन तेरे, राधे राधे बिन सब अधूरे आदि भजन गया। सावन झूलन उत्सव के अवसर पर श्री श्याम मंदिर आसनसोल के प्रांगण को जैविक वृक्ष एवं पत्तों तथा रंग बिरंगी प्रकाश रोशनी से पूरे प्रांगण को सजाया गया। झूलन की विभिन्न प्रकार की मूर्तियां, उनकी आकृति एवं कृत्रिम मोरों के सजावट से श्याम मंदिर की छठा देखने को बन रही थी। मंदिर के प्रवेश द्वार पर कोलकाता से कारीगरों ने एक विशाल अस्थाई शिवलिंग का निर्माण किया।बाबा श्याम का भी श्रृंगार अलौकिक एवं भव्य था भक्त बड़े ही प्रेम भाव से बैठकर भजनों का आनंद ले रहे थे।

वहीं दूसरी और एकादशी के अवसर पर बाबा की अखंड ज्योत जल रही थी तथा सभी श्याम प्रेमियों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई थी साथ ही साथ दूसरे दिन द्वादशी के दिन नित्य नियमानुसार भक्तों के लिए ज्योत जगाई गई एवं 31 जोड़ों के साथ कोलकाता से पधारे परमानंद जी शास्त्री एवं उनकी टीम ने ढोल नगाड़ों के साथ सामूहिक रूप से 31 जोड़ों को महा रुद्राभिषेक करवाया।

इस अवसर पर विधि विधान से सर्वप्रथम देवाधिदेव महादेव के पुत्र श्री गणेश की पूजा अर्चना तत्पश्चात शिव परिवार एवं अन्य अव्वाहित देवी देवताओं का पूजा एवं अर्चन की गई ।उसके पश्चात भजनों के साथ सभी जोड़ों ने बहुत ही सुंदर भाव से रुद्राभिषेक किया। इस श्रावण झूलन महोत्सव तथा रुद्राभिषेक को सफल बनाने में श्री श्याम मंदिर आसनसोल के सदस्य गण तथा संचालन समिति के सभी सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *