ASANSOL

Asansol : हाकरों का विरोध प्रदर्शन, आरपीएफ पर ज्यादती का आरोप

बंगाल मिरर, आसनसोल : आज आसनसोल रेलवे स्टेशन के सात नंबर प्लेटफार्म के सामने आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में हाकरों को लेकर एक विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर इस श्रमिक नेता ने कहा कि जिस तरह से आरपीएफ द्वारा हाकरों पर अत्याचार किया जा रहा है वह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता उन्होंने आरपीएफ इंस्पेक्टर को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उनके कहने पर यह सब कुछ हो रहा है वह जब बैठक होती है तब तो कहते हैं कि हाकरों की बातों को उनकी समस्याओं को संजीदगी से देखा जाएगा लेकिन उसके बाद फिर से आरपीएफ द्वारा हाकरों पर अत्याचार किया जाता है।

राजू अहलूवालिया ने कहा कि इससे पहले जब रेलवे प्रबंधन से बैठक हुई थी तब डीआरएम सीनियर कमांडेंट आदि ने हाकरों की सूची मांगी थी जिससे यह पता चल सके कि आसनसोल रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में कितने हाकर हाकरी करते हैं संगठन की तरफ से वह सूची भी प्रदान की गई थी जिससे यह स्पष्ट हो गया था कि यह हाकर बीते लगभग 40 वर्षों से यहां पर हाकरी कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी हाकरों पर अत्याचार बंद नहीं हो रहा है।

उन्होंने आरपीएफ को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने हाथोंं पर अत्याचार बंद नहीं किया तो आने वाले समय में संगठन की तरफ से बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा और ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए किसी भी आरपीएफ अधिकारी को स्टेशन में घुसने नहीं दिया जाएगा सभी हाकर अपने परिवार के साथ स्टेशन जाने वाले सड़कों पर बैठ जाएंगे

Leave a Reply