बालबोधन विद्यालय ( एचएस ) की छात्राओं ने लहराया जीत का परचम
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल स्थित उषाग्राम गर्ल्स हाई स्कूल स में कल जिला स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया था ।नेशनल पापुलेशन एजुकेशन प्रोजेक्ट के तहत लाउदोहा गवर्नमेंट पीटीटीआई, डीआई स्कूल ( से) एवं डीईओ सर्व शिक्षा मिशन पश्चिम बर्दवान द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में 30 विद्यालयों ने हिस्सा लिया था जिसमें बालबोधन विद्यालय स की छात्राओं में प्रथम स्थान हासिल किया ।




इसके साथ ही उनलोगों ने 30 सितंबर 2023 को कोलकाता में बालीगंज गवर्नमेंट हाई स्कूल में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का कर लिया । बालबोधन विद्यालय की टीम में तोशिका इबादत, महजबी, अफसरा खातून, रोमा कुमारी तथा छोटकी थापा है है। छात्राओं को संबल प्रदान करने में विद्यालय की शिक्षिका तृप्ति सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा विद्यालय के इस प्रदर्शन से शिक्षकों और विद्यार्थियों में खुशी की लहर है।