SAIL ISP, DSP का होगा विस्तार : बीपी सिंह
शिल्पांचल में होगा 33 हजार करोड़ का निवेश, एमएसएमई के लिए काफी अवसर : बागड़ी
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : साउथ बंगाल फेडरेशन आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज (SBFCI) द्वारा मंगलवार की देर शाम आसनसोल क्लब में सेल आइएसपी अधिकारियों को लेकर उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में बैंक आफ बड़ौदा का सहयोग रहा।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230830-WA0067.jpg)
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेल आइएसपी एवं डीएसपी के निदेशक प्रभारी बीपी सिंह ने कहा कि शिल्पांचल में औद्योगिक गतिविधियों की शुरूआत करीब एक शताब्दी पूर्व हुई थी। जो आज भी जारी है। यहां सेल के तीन प्लांट हैं, इसके साथ ही ईसीएल की खदानें हैं। इसके अलावा भी अन्य छोटे- बड़े उद्योग हैं। उन्होंने कहा कि सेल द्वारा आईएसपी और डीएसपी का विस्तारीकरण किया जाएगा। इसमें 5 से 10 वर्ष लगेंगे। इसलिए यहां के एमएसएमई के लिए आनेवाले समय में काफी संभावनाएं हैं। एमएसएमई को प्रोत्साहन देने में सेल की ओर से जो सहयोग की जरूरत होगी, वह किया जाएगा। स्थानीय स्तर पर विभिन्न सामग्रियों की आपूर्ति को भी प्राथमिकता दी जाती है। वहीं अभी तो महिलाओं और एससी- एसटी उद्यमियों के लिए कुछ उत्पाद निर्धारित किए गए हैं।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230830-WA0066-500x281.jpg)
एसबीएफसीआई महासचिव जगदीश बागड़ी ने कहा कि 33 हजार करोड़ का निवेश सेल द्वारा जिले में आनेवाले वर्षों में किया जायेगा। उनलोगों का प्रयास है कि स्थानीय स्तर पर छोटे उद्योग सेल, ईसीएल एवं चिरेका आदि से जुड़कर अपने व्यापार को बढ़ायें। इस मौके पर सेल आइएसपी के ईडी राजीव कुमार, अभिक दे, दीप्तेंदु घोष, बैंक आफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश दास, शाखा प्रबंधक राजीव रंजन पाठक, गुरनीत कौर, एसबीएफसीआई अध्यक्ष वीके ढल्ल, निखिलेश उपाध्याय, इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक एके शर्मा, संदीप सामंत, मोनिंदर कुंद्रा, अनिल जालान, हरिनारायण अग्रवाल, दुर्गापुर के सचिव रोहित मोहनका आदि उपस्थित थे।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230830-WA0065.jpg)