ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP कर्मी को कैशबैक का झांसा देकर बैंक खाते से उड़ाई राशि

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: साइबर अपराधी तरह-तरह हथकंडे अपना रहे हैं। जागरूकता के अभाव में लोग ठगी के शिकार हो जा रहे हैं। अब सेल आईएसपी के एक कर्मी को कैशबैक झांसा देकर फोन पे से साइबर ठगों ने 25 हजार रुपये उड़ा लिये। ठगी के शिकार सेल कर्मी ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

ठगी का शिकार हुए सेल आईएसपी डब्लूआरएम के कर्मी अनिरूद्ध धीवर ने बताया कि उन्हें एक कॉल आया था कि उनका कैशबैक बकाया है। वह उसे क्लेम कर लें। उन्हें फोन पे खोलकर नोटिफिकेशन देखने को कहा गया। वह ठग के झांसे में आ गये। कल 30 अगस्त को सुबह 11 से 11:30 बजे के बीच मुझे एक नंबर से फोन आया। 6296133478. वह फोनपे पर 1050 रुपये के कैशबैक के बारे में कहता है और मुझे उस अप्रयुक्त कैशबैक को भुनाने के लिए कहता है और उसने मुझे कुछ निर्देशों का पालन करने और उसके फोनपे नंबर पर 1050 रुपये दोबारा भेजने के लिए भी कहा और पैसे भेजने के बाद बार-बार 1080,1050, 19857 रुपये मिले। मेरे खाते से अन्य पांच धोखाधड़ी वाले लेनदेन (धोखाधड़ी आईडी- 8249357851@ybl) द्वारा 1999 और 799 डेबिट कर दिए गए हैं।

Leave a Reply