ASANSOL

Asansol : डेंगू मच्छरों के खात्मे के लिए गप्पी मछली का सहारा

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम द्वारा डेंगू मच्छरों के खात्मे के लिए गप्पी मछली का सहारा लिया जा रहा है। शहर के विभिन्न हिस्सों में चार लाख गप्पी मछली के बीज (चारा ) डाले गये हैं पहले चरण में दो लाख गप्पी मछली छोड़ी गई थी। वहीं दूसरे चरण में दो लाख और मछली छोड़ने की शुरूआत शनिवार को की गई।। सभी बोरो इलाकों के लिए 20-20 हजार गप्पी मछली दी गई। नगरनिगम मुख्यालय में मछली वितरण किया गया। इस दौरान चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी रॉकेट, दिव्येंदु भगत मानस दास,आदि उपस्थित थे।

 सभी बोरो के सैनिटरी इंस्पेक्टर तथा स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों के देखरेख में जलजमाव वाले स्थानों पर गप्पी मछली छोड़ी गई। मेयर परिषद सदस्य दिव्येंदु भगत ने कहा कि नगरनिगम के सफाई विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम डेंगू की रोकथाम के लिए सक्रियता के साथ काम कर रही है।  राज्य स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार लगातार कार्य किया जा रहा है। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि डेंगू को पूरी तरह से खत्म किया जाये नगरनिगम के साथ ही आम जनता को जागरूक रहने की जरूरत है। कहीं भी पानी न जमा होने दें। अपने आसपास का वातावरण साफ-सुथरा रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *