करोड़ों की जमीन का मालिक कौन राजू अग्रवाल या भावना उप्पल ? विवाद गहराया
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थानान्तर्गत भगत सिंह मोड़ से कुछ दूरी पर करोड़ों की जमीन के मालिकाना को लेकर विवाद गहराया गया है। बीते दिनों भावना उप्पल ने इस जमीन पर मालिकाना का दावा करते हुए बोर्ड लगा दिया था। लेकिन राजू अग्रवाल ने बोर्ड हटवाया और दावा किया है कि यह जमीन उनकी है। उनके पास पांच चेन डीड है। वहीं जमीन का रिकार्ड भी उनके पास है। जबरन उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा था।
व्यवसायी राजू अग्रवाल ने कहा कि यह जमीन उन्होंने खरीदी है। वहीं 1952 के बाद से अबतक जिन पांच खरीदारों ने इस संपत्ति को खरीदा और बेचा है। उनकी पूरी चेन डीडी उनके पास है। उनकी जमीन पर अचानक कुछ गुंडों ने आकर बोर्ड लगा दिया था। जिसे उन्हें हटवाना पड़ा। उन्होंने दावा किया कि उनके पास बीएलआरओ का रिकार्ड समेत सभी दस्तावेज उपलब्ध है। जबकि कोर्ट में भी वह मामला हार चुकी है। बेवजह उन्हें परेशान करने के लिए यह सब किया जा रहा है।
वहीं भावना ( चौधरी ) उप्पल का कहना है कि यह जमीन उनके पूर्वजों की है। किसी के पास कोई कागजात नहीं है। जो भी यह कह रहा है वह गलत दावा कर रहा है। यह जमीन उनकी है, वह स्वर्गीय एनएस चौधरी की बेटी हैं। इसलिए उन्होंने अपनी जमीन पर बोर्ड लगवाया था।