ASANSOL

India International School में हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्मोत्सव और शिक्षक दिवस मनाया गया

बंगाल मिरर, आसनसोल : इंडिया इंटरनेशनल स्कूल परिसर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया । इस अवसर पर कान्हा के जय जयकार से विद्यालय परिसर का एक – एक कोना मानो वृंदावन धाम हो गया हो । रूप कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि के में विद्यालय के निदेशक अशोक शर्मा , ट्रस्ट उपाध्यक्ष  राधा शर्मा,  प्रधानाचार्य शर्मिष्ठा चंदा पॉल, उप – प्रधानाचार्या झूमा गायेन , जूनियर  इंजार्ज गार्गी शर्मा   एवं समस्त शिक्षक वृंद एवं छात्रगण मौजूद रहे । 

इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा कृष्ण जन्म से संबंधित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । जिनमें कक्षा एल ० के ० जी ० से लेकर 12 वीं तक के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया ।  कृष्ण जन्मोत्सव में कृष्ण के जीवन से जुड़ी बाल लीला , गीत तथा नृत्य उनके नटखटपन से जुड़ी कहानियाँ दिखाई गई , जिसे देख कर एकपल ऐसा लगा कि हम द्वापर युग में नंद- यशोदा के ब्रज गोकुल गाँव में चले गये हो । जहाँ कृष्ण अपना बचपन बिताये तथा रास रचाये और संसार को प्यार की महत्ता को समझाया ।इस अवसर पर कान्हा जी का पूजी अर्चन कर स्कूल के निदेशक महोदय तथा प्रधानाचार्या महोदया द्वारा बच्चों का उत्साह हवर्द्धन और कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी गई ।  पूजा अर्चन के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया |   अन्ततः विद्यालय की उप – प्रधानाचार्या द्वारा एक – एक सदस्य को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

वहीं इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में कल शिक्षक दिवस भी धूमधाम से मनाया गया था। डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यदान किया गया। विद्यार्थियों ने केक भी काटा। यहां स्कूल के निदेशक सह संस्थापक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षाविद् एके शर्मा, स्कूल ट्रस्ट उपाध्यक्ष राधा शर्मा, प्राचार्या शर्मिष्ठा चंदा पॉल समेत सभी शिक्षक -शिक्षिकायें और विद्यार्थी शामिल हुए। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *