Asansol Rifle Club में ऑल इंडिया GV Mavalankar शूटिंग चैंपियनशिप 9 से
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल राइफल क्लब में आगामी 9 से 16 सितंबर तक होने वाले 32 वें आल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप को लेकर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में गुरुवार को नेशनल राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वीके ढल्ल ने बताया कि आसनसोल में फिर एक बार जीवी मावलंकर शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है। संभवत : देश में इतनी बार कहीं भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित नहीं हुई है। इसमें देश भर से करीब साढ़े 3 हजार शूटर हिस्सा लेंगे।




इस दौरान 9 को उद्घाटन समारोह होगा। इसके बाद 14 को पहला पुरस्कार, 16 सितंबर को दूसरा पुरस्कार वितरण और समापन समारोह होगा। उन्होंने कहा कि आसनसोल में राज्य का सर्वश्रेष्ठ शूटिंग रेंज है। यहां इस तरह की प्रतियोगितायें होना भी गर्व की बात है। इस मौके पर राइफल क्लब के अनुपम पांडे, जुल्फिकार मोहम्मद आदि उपस्थित थे।
- Burnpur में ईबी की रेड, TATA का जाली नमक बेचा जा रहा ?
- Asansol Station 400 करोड़ से एयरपोर्ट जैसा बनाने का कार्य प्रगति पर
- Asansol में बालू कारोबार में गड़बड़झाला, चालान पुरुलिया का निकल रहा रानीगंज से
- Raniganj : कारखाने के अंदर दुर्घटना में सुपरवाइजर की मौत
- ইস্পাত কারখানায় সুপারভাইজারের দুর্ঘটনায় মৃত্যু, চাঞ্চল্য