NMCCI की 25 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन
बंगाल मिरर, नियामतपुर : नियामतपुर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स इंडस्ट्रीज की चौथी वार्षिक आम सभा (गुरुवार) को सुबह अग्रसेन भवन में आयोजित किए गए इस दौरान व्यवसाईयों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई वहीं 25 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया।




इस संबंध में सचिन बालोदिया ने बताया कि बैठक का एजेंडा इस प्रकार :
1)वर्ष 23-26 के लिए नई कमेटी का गठन हुआ।
2) हिसाब किताब रखा गया।
3)नए सदस्यों को जोड़ा गया।
4)हमारे सदस्यों के सामने आने वाली समस्याओं पर चर्चा हुई।
5)हमारे नये कार्यालय पर चर्चा हुई।
6) सभा में 140 मेंबर उपस्थित थे जिस्मसे कुल्टी दिशरगढ़ नियामतपुर के सदसय उपस्थित थे
7 एम्बुलेंस की सेवा सुरु करने पर सहमति हुई
नए सदस्यो की सूचि
1) प्रेसिडेंट श्री महेंद्र संघई जी
2)सीनियर वाईस प्रेसिडेंट
श्री अशोक डोकानिया जी
3 वाईस प्रेसिडेंट
श्री कमल सिंह जी
4 श्री मुकेश टिबरेवाल जी
5 वर्किंग प्रेसिडेंट श्री संजय बंसल जी
6 सेक्रेटरी श्री सचिन बालोदिया जी
6 ऑर्गनाइसिंग सेक्रेटरी श्री प्रकाश डोकानिया जी
7 जॉइंट सेक्रेटरी श्री आशीष घेडिया जी (पॉपी)
7 श्री राकेश बंसल जी
8 श्री सशि बर्णवाल जी
9 ट्रेजरर श्री राजेश डोकानिया जी
10 जॉइंट ट्रेजरर श्री विजय गोयल जी
11 श्री आकाश वर्मा जी
12 प ऱ ओ श्री मनीष अग्रवाल जी
14 श्री मनोज बर्णवाल जी
एग्जीक्यूटिव मेंम्बर
1 श्री अजय बालोदिया जी
2 श्री राकेश अग्रवाल जी (जयश्री)
3 श्री सुसील डोकानिया जी
4 श्री हरि डोकानिया जी
5 श्री योगेश पटेल जी
6 श्री काश्मीरी गोयल जी
7 श्री बिक्रम अग्रवाल जी
8 श्री संजय दास जी
9 श्री संदीप छापरिया जी
10 श्री बालकिसन अग्रवाल जी
11 श्री आशीष बर्णवाल जी