ASANSOLPANDESWAR-ANDAL

Breaking : Andal में फायरिंग, पंचायत कर्मी सीपीएम नेता को गोली मारी

बंगाल मिरर, अंडाल : ( shoot out in Andal ) अंडाल थानान्तर्गतसिदुली में सीपीआई कार्यालय के बाहर आज शाम फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई। यहं सीपीएम नेता एवं पंचायत कर्मी बुद्धदेव सरकार उर्फ बुद्धो को गोली मारी गई । उसे घायलावस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पुलिस छानबीन के लिए पहुंची है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत के साथ तनाव का माहौल है।

shoot out in Andal

बताया जाता है कि बुद्धोखांद्रा पंचायत का कर्मी है। हाल ही में उसका तबादला बल्लभपुर किया गया है। कहा जाता है कि यहां सरकार किसी की भी सिक्का बुद्धो का ही चलता है। उसे किसने और क्यों गोली मारी यह फिलहाल लोगों के लिए बड़ा सवाल बना हुआ है। सीपीएम का सक्रिय कर्मी बुद्धो शाम को सीपीआई कार्यालय में जा रहा था, तभी हमलावरों ने उस पर गोलियां बरसाई। तीन राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है। बताया जाता है कि गोली उसके बांह पर लगी है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *