ASANSOLASANSOL-BURNPUR

Asansol : रेलकर्मी के घर लाखों  की चोरी की

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi )  हीरापुर थानान्तर्गत ध्रुपडांगा अपर हिलव्यू इलाके इलाके में दुस्साहसिक चोरी की घटना सामने आई है। रेलकर्मी के घर से अपराधी लाखों रुपये का सामना चोरी कर फरार हो गये।  जिसमें पता चला है कि करीब 8 हजार रुपए नगद तथा सोने के आभूषण शामिल है। घटना के बाद हीरापुर थाने की पुलिस आई और जांच में जुट गई है।

रेलकर्मी आलोक सिंह ने बताया कि आज सुबह उनके घर में चोरी हुई है। उनके घर में घुसकर अपराधी आलमारी से सोने के कंगन, मंगलसूत्र एवं चेन चुराकर ले गये। उनके पर्स में आठ हजार रुपये थे। वह भी अपराधी चुराकर ले गये है। इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। उन्होंने हीरापुर थाना को सूचना दी

Leave a Reply