Asansol : Chandrayan 3 से लेकर भव्य पंडालों में विराज रहे गणपति
बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में विघ्नहर्ता गणेश पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया। भव्य पंडालों में गणपति विराजमान है। कहीं चंद्रयान 3 का मॉडल है तो कहीं विशाल पंडाल। कल शाम हट्टन रोड रामधनी मोड़ के निकट यूथ क्लब द्वारा आयोजित गणेश पूजा का उद्घाटन चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, पीपी प्रभारी संजीव दे, पूर्व बोरो चेयरमैन प्रबाल बोस, शाहिद परवेज, वरिष्ठ पत्रकार सतीश चंद्र द्वारा किया गया।



इस मौके पर क्लब अध्यक्ष दलजीत सलूजा, सचिव विकास चंद्र, सुनील जायसवाल, केदार नाग, पार्थ गोराई, दिव्यांशु अग्रवाल, पवन बर्नवाल, राकेश केडिया, नरेन्द्र यादव सोमेन साधु, विक्की वर्मा आदि मौजूद थे। ट्रैफिक रेलकालोनी टाइगर क्लब द्वारा चंद्रयान 3 के मॉडल का आकर्षक पंडाल बनाया गया है।

वहीं बर्नपुर के उत्तरायण क्लब के गणेश पूजा का उद्घाटन उपमेयर अभिजत घटक, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, प्रबीर धर ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर पार्षद राकेश शर्मा, एफके ग्रुप के फिरोज खान, पीस इंडिया के प्रदीप प्रसाद आदि उपस्थित थे।

धादका रोड स्थित यंग एथलेटिक क्लब द्वारा भव्य रूप से गणेशपूजा का आयोजन किया गया है। आसनसोल जीटी रोड स्थित महाबीर स्थान गणेश पूजा समिति द्वारा 35वां पूजा आयोजित किया गया। यहां पांच दिनों तक यहां गणेश पूजा के उपलक्ष्य में विभिन्न आयोजन होंगे। सुबह आरती हवन तथा अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के साथ गणेश पूजा की शुरुआत हुई। वहीं रामबंधु तालाब इलाके में स्थित भगत पाड़ा सेवा समिति द्वारा गणेश पूजा आयोजन किया गया।
- Facebook पर आपत्तिजनक पोस्ट का आरोप 4 महीने बाद रानीगंज से भाजयुमो नेता गिरफ्तार
- আসানসোলে ৪৫০ কোটি টাকা আর্থিক প্রতারণার অভিযোগ, বিনিয়োগকারীদের বিক্ষোভ
- Asansol : Railpar में 450 करोड़ के फर्जीवाड़ा का दावा ? TMC नेता का क्या कनेक्शन ?
- Durgapur Rape Case : सनसनीखेज मोड़, दो आरोपियों का मजिस्ट्रेट के सामने गोपनीय बयान दर्ज
- Asansol : अराजक तत्वों ने दुकान में लगाई आग