Burnpur गुरुद्वारा स्कूल भवन में अवैध निर्माण, विद्यार्थियों की जान को खतरा : चरणजीत
नौजवान पंजाबी सभा बर्नपुर का प्रतिनिधिमंडल मेयर से मिला
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : नौजवान पंजाबी सभा बर्नपुर का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मेयर बिधान उपाध्याय से मिला। उन लोगों ने तीन मुद्दों को लेकर मेयर के समक्ष रखा। इनमें आगामी 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह की जयंती से पहले भगत सिंह मोड़ स्थित उनकी मूर्ति के रखरखाव के प्रति आसनसोल नगर निगम का ध्यान आकर्षित किया गया । उसके साथ ही भारत को आजादी दिलाने में जिन वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है उनके जयंती पर स्कूलों में उनके विषय पर पढ़ाया जाए यह मांग भी नौजवान सभा बर्नपुर की तरफ से रखी गई ।




इसके साथ ही बर्नपुर गुरुद्वारे के ऊपर जो स्कूल चलता है उस स्कूल के भवन को लेकर चरणजीत सिंह ने कहा कि बर्नपुर गुरुद्वारा के ऊपर स्कूल का भवन 70 साल पुराना है। लेकिन वहां पर कुछ लोग अवैध तरीके से निर्माण कार्य कर रहे हैं । जिससे स्कूल में पढ़ने वाले ढाई हजार विद्यार्थियों की जान को खतरा पैदा हो गया है।
मेयर ने कहा कि क्योंकि अभी भगत सिंह मोड़ सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है ।इसलिए वहां पर फिलहाल मूर्ति के रंग रोगन या मरम्मत का काम संभव नहीं है लेकिन अन्य दो विषय को लेकर मेयर ने आश्वासन दिया कि उन पर बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी । गुरुद्वारे के ऊपर चल रहे स्कूल के भवन को देखने के लिए जल्द ही इंजीनियर की टीम वहां पर जाएगी।