Coal India Strike : तीन दिवसीय हड़ताल स्थगित
बंगाल मिरर, आसनसोल : (Coal India Strike ) कोल इंडिया में श्रमिक संगठनों की प्रस्तावित तीन दिवसीय हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। एटक नेता रमेश सिंह ने बताया कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद के आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया है। फिलहाल 5 से 7 अक्टूर की प्रस्तावित हड़ताल को स्थगित किया गया है। अगर प्रबंधन द्वारा सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता है तो यह हड़ताल 12 अक्टूबर से होगी।



नई दिल्ली में केन्द्रीय नेताओं के साथ कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद की बैठक हुई। इसमें उन्होंने आश्वस्त किया कि 11 वें राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता को केन्द्रीय सरकार से अनुमति दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे। साथ ही हाईकोर्ट में भी प्रबंधन द्वारा मजबूती से पक्ष रखा जायेगा। जिसके बाद फिलहाल हड़ताल को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है। गौरतलब है 11 वें राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता लागू होने के बाद 29 अधिकारियों ने जबलपुर हाईकोर्ट में मामला दायर किया था कि डीपीई दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया गया है।
