SAIL BONUS पिछली बार से अधिक मिले, ISP और DSP ठेका कर्मियों वेतन में अंतर दूर हो : दीपक सिंह
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : आज 29 सितम्बर को SAIL-ISP के टनल गेट पर बर्णपुर इस्पात कर्मचारी संघ व बर्णपुर मज़दूर संघ के आह्वान पर एक विशाल गेट सभा का आयोजन किया गया जिसमे बोनस के मुद्दे को केंद्र कर वेतन समझौता ISP के ज्वलंत मुद्दा व ISP के ठेका मज़दूर के मज़दूरी को मुख्य मुद्दाओ के साथ इस सभा की शुरूआत की गई। सभा का सफलता पूर्वक संचालन संजीत बनर्जी के किया ।सभा मे मुख्य वक्ता के तौर पे दीपक सिंह, संजीत प्रसाद, अमित सिंह, राम हिलिस राय, ब्यूटी दास,महेंद्र अमरनाथ,प्रताप बारीक़ कई वक्तावो ने अपना वक्तव्य रखा ।
इस दौरान वक्ताओं ने दुर्गापूजा के पहले पिछले बार से ज्यादा बोनस देने पर जोर दिया साथ ही वेज रिवीज़न की खामियों को सभी के सामने रखा और बताया की एक तरफ MOU मे एक यूनियन साइन नहीं करता वही उसी के आधार पर बनाई गई PAY स्केल का समर्थन करता है ये दोगली नीति सेल के कर्मचारी जान चुके है साथ ही और BMS ने NJCS मे आकर इतिहास रचा है जहा ये चार यूनियन भत्ता पे बात करते ठगे वही BMS ने पर्क्स का मांग रखावही पेंशन मे चारो ने अपनी सहमति दे दी थी लेकिन केवल BMS ने ये कह कर सहमति नहीं दी की हमारी कुछ मांगे है उसको मान लेने से हम अपनी सहमति दे देंगे और अपने हिसाब से पेंशन को लागु करवाया वही जहा तीन यूनियन ने वेज रिवीज़न पे सहमती दी वो अभी तक लागु नहीं किया गया क्यों की BMS इसके पक्ष में नहीं है और अगर वेज रिवीज़न मे पेर्क्स को 28% पर जब तक बात नहीं बनेगी BMS इसमें हस्ताक्षर नहीं करेगा।
वही ठेका मज़दूरों की वेज ISP मे अलग है और DSP मे अलग है हलाकि दो के DIC एक ही है तो हमें क्यों नहीं DSP के ठेका मज़दूरों के बारकबार मज़दूरी नहीं दी जाराहीइसके लिए BMS को जहा तक जाना होगा हम जायेंगे और अपने अधिकार को ले कर रहेंगेऔर अंत मे सभा के मध्य ED(PA) को एक मांग पत्र सौपा गया और उनसे इस मामले को जल्द निवारण के लिए कहा गया