ASANSOL

Asansol : सहयोगी नगर में 9.44 लाख से बनेगी सड़क, मेयर ने किया शिलान्यास

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय ने आज आसनसोल के  वार्ड 84 के सहयोगी नगर इलाके में सड़क का शिलान्यास किया इस मौके पर उनके साथ डिप्टी मेयर वसीम उल हक, बोरो चेयरमैन डॉ देवाशीष सरकार, अभियंता सरोज झा सहित इस वार्ड के तमाम निवासी मौजूद थे आपको बता दें कि लंबे समय से इस वार्ड के लोगों की मांग थी कि यहां पर रास्तों का निर्माण हो आखिरकार रास्ते के उद्घाटन से यहां के निवासी बेहद खुश हैं । 

बोरो चेयरमैन डॉक्टर देवाशीष सरकार ने कहा कि वर्तमान मेयर विधान उपाध्याय के नेतृत्व में पूरे आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में विकास हो रहा है सहयोगी नगर में इससे पहले रास्ते के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन विधान उपाध्याय के नेतृत्व में जब से इसे नए बोर्ड का गठन हुआ है तब से सहयोगी नगर में भी विकास हो रहा है उन्होंने कहा कि लोगों को थोड़े से धीरज धरने की आवश्यकता है

यहां पर कई कार्य ऐसे हैं जो लंबित पड़े हुए हैं लेकिन उनको जरूर किया जाएगा इसके लिए आवश्यकता है जरूरी फंड की उस फंड की भी व्यवस्था की जा रही है उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम एक बहुत बड़ा इलाका है यहां पर सभी वार्डों में समान रूप से विकास करना एक बहुत बड़ी चुनौती है इसके लिए उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की और विश्वास दिलाया के आसनसोल नगर निगम हमेशा उनके साथ है

Leave a Reply