Rules Changed from 1st October 2023 : आप पर क्या होगा असर, 2000 के नोट पर बड़ी खबर
बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : Rules Changed from 1st October 2023 : 2000 के नोट पर बड़ी खबर, आप पर क्या होगा असर। त्यौहारी सीजन करीब है, इसके साथ ही अक्टूबर माह की शुरूआत में कई बड़े बदलाव हुए हैं। जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा। आइये आपको बताते हैं कि आज से क्या बदल रहा है और इसका आप पर पर क्या असर होगा।
1. 2000 नोट को बैंकों में जमा करवाने की अंतिम तारीख 30 सितंबर थी। जिसे रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने 7 आक्टूबर तक बढ़ा दी है। अगर आपके पास अभी भी 2000 रुपये के नोट हैं। तो आप उसे अपने बैंक के खाते में जमा करा सकते हैं। क्योंकि आरबीआई ने सभी 2000 के नोट वापस लेने की घोषणा की थी। 2016 में नोटबंदी के बाद 2000 के नोट बाजार में आये थे। लेकिन अब आरबीआई ने उसका उपयोग फिलहाल बंद करने का फैसला लिया है.
2. अब मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की तरह आप अपने क्रेडिट, डेबिट और प्रीपेड कार्ड की कंपनियां बदल सकेंगे। अगर आपका कार्ड वीजा का है तो आप इसे रूपे या मास्टर या अन्य नेटवर्क का कार्ड ले सकते हैं। इससे उनके खाते या क्रेडिट हिस्ट्री पर कोई असर नहीं होगा। भारत में फिलहाल पांच कार्ड नेटवर्क हैं, इनमें रूपे, वीजा, मास्टरकार्ड, डाइनर्स क्लब और अमेरिकन एक्सप्रेस।
3. अब अगर विदेश यात्रा पर जाते हैं और 7 लाख रुपये से अधिक खर्च करते हैं, तो आपको सरकार को पहले की तुलना में अधिक टैक्स देना होगा। एक अक्टूबर से 7 लाख से अधिक विदेश यात्रा पर खर्च करने पर 20 फीसदी टीडीएस देना होगा। वहीं आरबीएआई के एलआरएस योजना के तहत विदेश में राशि भेजने पर भी 20 फीसदी टीडीएस देना होगा। हालांकि विदेश में स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधित खर्च की राशि पर टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ृ
4. वहीं आज से ही आनलाइन गेमिंग कसीनो आदि पर 28 फीसदी की दर से जीएसटी प्रभावी हो गया है। घुड़दौड़ पर भी यह लागू होगा।
5. आज से देश में कार और बाइकस भी महंगी हो जायेंगी। विभिन्न कंपनियों ने आज से यानि की त्यौहारी सीजन से पहले विभिन्न दो पहिया और चार पहिया के कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है अब इसके लिए आपको अधिक रूपये खर्च करने पड़ेंगे।
6. सरकार ने अक्टूबर महीने में नैचुरल गैस की कीमतें बढ़ाकर 9.20 जॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट कर दिया है। जो सितंबर में 8.6 डॉलर था। इससे सीएनजी और पीएनजी की कीमतें बढ़ सकती हैं। वहीं कमर्शियल एलपीजी की कीमत में 209 रुपये की भारी भरकम वृद्धि हुई है। इसकी कीमत 1731.50 रुपये प्रति सिलिंडर हो गई है।
7. अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही में आरडी बचत योजना पर अधिक ब्याज मिलेगा। ब्याज को सरकार 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदा कर दिया है। हालांकि अन्य लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर सितंबर के अनुसार ही है। वहीं एसआईपी 30 वर्ष से अधिक का नहीं हो सकता है। डाकघर में आपकी सुकन्या समृद्धि या अन्य लघु बचत योजना के खाते हैं तो केवाईसी करायें अन्यथा खातें निष्क्रिय हो जायेंगे।