ASANSOLPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIA

विधायक ने किया पांडव मुनि महोत्सव का आयोजन

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, पांडेश्वर : पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक पंच पांडव मंदिर में विधायक जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में श्री श्री पांडव मुनि पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया। विधायक जितेंद्र तिवारी और उनकी पत्नी श्रीमती चैताली तिवारी इसमें शामिल हुए। उन्होंने पूजा अर्चना की तथा आशीर्वाद लिया। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही दोनों कोरोना वायरस को हराकर लौटे हैं । जिसके बाद विभिन्न हिस्सों में जाकर वह पूजा-अर्चना कर ईश्वर से आशीर्वाद ले रहे हैं। यहां पर तृणमूल नेता अनूप चट्टराज, संजय यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे । वही विधायक एवं उनकी पत्नी का रास्ते में भी युवा नेता विक्की चौरसियाा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

पांडव मुनि महोत्सव

Leave a Reply