Mission Raniganj को लेकर उत्साह, आसनसोल और रानीगंज के सिनेमाघर हाउसफुल
बंगाल मिरर, एस सिंह : Mission Raniganj को लेकर उत्साह, आसनसोल और रानीगंज के सिनेमाघर हाउसफुल। रानीगंज के महावीर कोलियरी में खान दुर्घटना के बाद हुए बचाव कार्य पर बनी फिल्म मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू आज रिलीज हुई। इसे लेकर कोयलांचलवासियों में उत्साह दिख रहा है। आसनसोल शिल्पांचल में एक भी मल्टीप्लेक्स नहीं है। आसनसोल और रानीगंज के सिनेमाघर हाउसफुल हैं। लेकिन दुर्गापुर के सिनेमाघरों में इस फिल्म को लेकर कोई खास उत्साह नहीं दिख रहा है। दुर्गापुर के मल्टीप्लेक्स में सीटें खाली हैं। संभावना है कि सप्ताहंत और छुट्टी के दिनों को शायद दर्शक फिल्म देखने आये। इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में है। वहीं परिणीती चोपड़ा और रविकिशन भी हैं। इस फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग आसनसोल शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में की गई है।
रानीगंज के महाबीर कोलियरी में 13 नवंबर 1989 को एक खान दुर्घटना हुई थी, जिसमें महाबीर कोलियरी के कोयला खान में अचानक पानी भर गया था। उस समय वहां 232 मजदूर कार्यरत थे। दुर्घटना की आशंका होते ही वहां से 161 मजदूर खान से बाहर निकल गए, जबकि 71 मजदूर खदान में फंस गए। इस हादसे के बाद तत्कालीन एडिशनल चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल ने अपनी सूझबूझ से कैप्सूल नुमा डोली बनाकर उक्त खदान में प्रवेश कर वहां फंसे 65 मजदूरों को सुरक्षित बचाया था, जबकि इस हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई थी