BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

वाहन जांच के दौरान हंगामा, पुलिस से हाथापाई की नौबत

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : वाहन जांच के नाम पर अक्सर परेशान करने का आरोप पुलिस पर लगता रहता है। कल रात चित्तरंजन में वाहन जांच के दौरान महिला को परेशान करने का आरोप वाहन जांच कर रहे पुलिस कर्मियों पर लगा। जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहां भारी हंगामा हुआ। लोगों और पुलिस के बीच हाथापाई की नौबत तक आ गई। पुलिस ने किसी तरह से मामले को सलटाया।

बताया जाता है कि रोज की तरह चित्तरंजन के एक नंबर गेट के सामने, चित्तरंजन थाना की तरफ से की जा रही चेकिंग के दौरान एक सिविक पुलिसकर्मी ने मोटरसाइकिल की जाँच करते समय एक महिला की दुपहिया वाहन को रोका ‌। महिला का आरोप है कि बिना किसी कारण के उनको रोका गया और सिविक वॉलिंटियर ने उनके साथ  दुर्व्यवहार किया वाहन की चाभी छिन ली ।  महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस की पीसीआर वैन को रोककर विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान लोग पुलिस के उपर हमलावर हो गये। घटना को लेकर काफी देर तक इलाके में उत्तेजना छाई रही।

Leave a Reply