Asansol बाजार में भयावह आग, दुकान जलकर राख
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल बाजार में समोसे, कचौड़ी की दुकान में बुधवार के दिन रात भयावह आग लगी । इस आग में धर्मशाला गली में स्थित नाश्ते की ना दुकान जलकर राख हो गयी। दुकान बांस का बना था। दमकल कर्मियों और स्थानीय निवासियों ने आग बुझायी और दुकान के अंदर से दो गैस सिलेंडर बाहर निकाले।




दमकल कर्मियों के साथ ही अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं वार्ड तृणमूल अध्यक्ष मुकेश शर्मा समर्थकों के साथ पहुंचे उन्होंने आग बुझाने में मदद की। आग लगने का सटीक कारण पता नहीं चल पाया है माना जा रहा है की शॉर्टकट की या अन्य किसी कारण से आग लगी है। लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिए जाने से बाजार इलाके में बड़ा हादसा टल गया अन्यथा सिलेंडर फटता तो स्थिति बहुत भयावह हो जाती।