RANIGANJ-JAMURIA

Raniganj नारायणकुड़ी OCP से कोयला चोरी के दौरान धंसान, कईयों के दबने की आशंका, तनाव

बंगाल मिरर, रानीगंज :  Raniganj नारायणकुड़ी OCP से कोयला चोरी के दौरान धंसान, कईयों के दबने की आशंका, तनाव। रानीगंज थानान्तर्गत नारायणकुड़ी में ईसीएल के ओसीपी से आज शाम कोयला चोरी करने गये कुछ लोगों के अचानक हुए धंसान में दबने की सूचना मिल रही है। मौके पर पुलिस समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं। खबर पाकर विधायक अग्निमित्रा पाल भी रानीगंज थाना का घेराव करने जा रही है। समाचार संग्रह करने गये पत्रकारों को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया। घटना को लेकर इलाके में भारी तनाव है।

बताया जाता है कि ओसीपी में कुछ लोग कोयला चोरी करने के लिए घुसे थे। तभी अचानक ओसीपी में एक हिस्सा ढह गया। जिसमें कोयला चोरी करने गये ग्रामीणों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इसमें से दो बरामद कर किसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। मलबे में और कईयों के दबने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि आधिकारिक तौर पर पुलिस या ईसीएल द्वारा अभी तक किसी के दबे होने की पुष्टि नहीं की गई है। यह आशंका ग्रामीण जता रहे हैं। फिलहाल ओसीपी में लोगों की भारी भीड़ जमा है । वहां पुलिस भी तैनात है।

Leave a Reply