छोटादिघारी यूनाइटेड क्लब के कालीपूजा पंडाल निर्माण के लिए खूंटीपूजा
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : बर्नपुर के छोटादिघारी में यूनाइटेड क्लब के 26 वें कालीपूजा पंडाल निर्माण के लिए शनिवार को खूंटीपूजा की गई। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष सह पार्षद अनूप कुमार माजी, सचिव जतीन उपाध्याय, कार्यकारी अध्यक्ष श्यामल आईच, उपाध्यक्ष आशीष मुखर्जी, प्रणब बनर्जी, रंजीत पॉल, अशोक चौधरी,रंजीत सिंह बंटी, अनूप पूरकायस्थ, धनंजय माजी, कौशिक गुप्ता आदि मौजूद थे।
क्लब की ओर से बताया गया कि आज खूंटी पूजा की गई। सभी यहां पूजा देखने के लिए आयें। इस बार भी यहां आकर्षक रूप से मां काली की पूजा की जायेगी। 11 नवंबर को पूजा पंडाल का उद्घाटन किया जायेगा। 15 को गायक प्रीतम का कार्यक्रम होगा।