Durgapur Steel Plant में श्रमिकों ने दिखाई ताकत, 7 यूनियनों का जोरदार विरोध – प्रदर्शन
SAIL BONUS 40500, DSP दो कर्मियों का निलंबन वापस लेने की मांग
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : Durgapur Steel Plant में श्रमिकों ने दिखाई ताकत, 7 यूनियनों का जोरदार विरोध – प्रदर्शन। दुर्गापुर स्थित सेल के दुर्गापुर स्टील प्लांट में दो कर्मियों का निलंबन वापस लेने तथा न्यूतम 40 500 बोनस समेत विभिन्न मांगों को लेकर सभी सात श्रमिक संगठनों ने संयुक्त रूप से जोरदार तरीके से कई चरणों में विरोध प्रदर्शन किया। आन्दोलन में सीटू डीएसपी के संयुक्त सचिव सौरव दत्ता, एनजेसीएस सदस्य ललित मोहन मिश्रा समेत सैकड़ों की संख्या में कर्मी मौजूद हैं।
हिंदुस्तान स्टील एम्प्लॉइज यूनियन सचिवालय के संयोजक सीमांत चटर्जी और एचएमएस नेता सुकांत रक्षित को दुर्गापुर स्टील प्लांट के गेट के बाहर उपरोक्त मांगों को लेकर 7 यूनियनों के विरोध आंदोलन का नेतृत्व करने के कारण निलंबित कर दिया गया है। इस निलंबन को वापस लेने की मांग करते हुए यूनियन नेताओं ने कहा कि वह लोग इससे डरने या पीछे हटनेवाले नहीं हैं। श्रमिकों के हक के लिए जोरदार आन्दोलन जारी रहेगा।
यूनियन नेताओं ने कहा कि प्रबंधन तानाशाह रवैया अपना रहा है। श्रमिकों का 39 माह का एरियर पहले से बकाया है। अभी तक पूर्ण वेतन समझौता नहीं किया गया है। एचआरए समेत अन्य मामले लंबित पड़े हैं। आरएफआईडी से हाजिरी को भी रोका जाये। कंपनी के प्रदर्शन के अनुसार सेल कर्मियों को कम से कम 40500 रुपये बोनस दिया जाये।