ASANSOLKULTI-BARAKAR

तृणमूल ने पत्रकारों को दिया कोरोना योद्धा सम्मान

तृणमूल ने पत्रकारों को दिया कोरोना योद्धा सम्मान

बंगाल मिरर, कल्याणेश्वरी ः तृणमूल ने पत्रकारों को दिया कोरोना योद्धा सम्मान कोरोना योद्धा के रूप में आज कल्यानेश्वरी अंचल टीएमसी की ओर से तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में कल्यानेश्वरी तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष बूढ़ा खान और तृणमूल युवा कांग्रेस के राजा खान के नेतृत्व में पत्रकारों को सम्मानित किया गया।  बूढ़ा खान का कहना है कि कोरोना काल में पत्रकार निडर एवं निष्पक्ष रूप से काम करते नजर आए जो बंगाल और झारखंड के सीमा पर उस स्थिति में काम करते नजर आए जब मजदूर बाहरी प्रदेश द्वारा काम करते मजदूर अपने घर वापस आने चाहते थे।  इस संकट के बारे में पत्रकार भाई लोग बहुत ही संयम दिखाते हुए काम किया। यहां25 पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस दौरान बाबबई घोषाल, सूरज मंडल, राजा चौहान, नरेश ठाकुर, आकाश नोनिया आदि मौजूद थे। 

Leave a Reply