Asansol : लड़कियों ने मचाया उत्पात, नशे में थी धुत ?
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के बीएनआर मोड़ मे शुक्रवार शाम करीब 9 बजे शराब के नशे मे धुत तीन लड़कियों ने ट्रेफिक पुलिस पोस्ट के सामने जमकर हंगामा मचाया, वह इंजीनियिरिंग कॉलेज की छात्रा बताई जा रही है। शराब के नशे में तीनो लड़कियां कुछ इस कदर मदहोश थी की वह सड़क पर दुर्गापूजा पंडाल घूमने जा रहे लोगों के साथ बेवजह उलझकर उनसे गाली गलौज करती नजर आई यहाँ तक की एक स्कूटी सवार व्यक्ति को रोककर ट्रेफिक पुलिस के सामने ही उसके साथ हाथापाई भी शुरू कर दी।




नशे के हालत मेतींनो लड़कियों के द्वारा की जा रही हो हंगामे को देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं घटना की खबर सुन न्यूज कवर करने गये पत्रकार के साथ भी तीनो लड़कियां उलझ गई और पत्रकार के साथ गाली गलौज तो की ही उसके ऊपर हाथ भी छोड़ दिया यह पूरा वाक्या पुलिस के सामने हुआ और पुलिस मूक दर्शक बनकर देखती रही, जब ट्रैफिक पुलिस द्वारा कोई कदम नही उठाया गया तब मजबूरन मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी साऊथ थाना पुलिस फाड़ी को दी जिसके बाद मौके पर पहुँचीसाऊथ थाना पुलिस फाड़ी ने नशे में धुत तीनों लड़कियों को साऊथ थाना पुलिस फाड़ी ले गई जहाँ बताया जा रहा है की तीनो लड़कियां इंजिनियरिंग कॉलेज की छात्रा हैं
उल्लेखनीय है कि शहर दुर्गोत्सव का माहौल है, लोग अपने -अपने परिजनों के साथ माँ दुर्गा का दर्शन करने पूजा पंडाल जा रहे हैं, इस दौरान लोगों को किसी तरह की कोई दिक्क़त ना हो कोई समस्या ना हो उसके लिये पुलिस ने हर चौक -चौराहे पर सुरक्षा व्यवस्था की हुई है, जगह -जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, सड़क पर जाम ना लगे जिसके लिये पुलिस ने अलग -अलग रूट बना रखे हैं, पर सड़क पर नशे मे धुत लोगों द्वारा हंगामा मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये पुलिस ने किसी तरह की कोई व्यवस्था नही की है, शायद यही कारण है की बिच सड़क पर नशे मे चूर लड़कियों के द्वारा कुछ इस तरह का हंगामा वो भी पुलिस और आम जनता के सामने खुलेआम देखा गया