RANIGANJ-JAMURIA

रानीगंज के शिशुबगान सार्वजनिक दुर्गा पूजा को देखने पहुंचे सांसद शत्रुघ्न सिन्हा

बंगाल मिरर, रानीगंज : रानीगंज के शिशुबगान सार्वजनिक दुर्गा पूजा को देखने पहुंचे सांसद शत्रुघ्न सिन्हा। सांसद श्री सिन्हा ने पूजा की थीम की प्रशंसा व्यक्त की। पूजा कमेटी के महासचिव गोपी बरनवाल ने संसद को फूलों का गुलदस्ता एवं उत्तरीय पहनाकर सम्मानित किया एवं कहा कि सांसद जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं अपने क्षेत्र के लोगों के लिए हमेशा प्यार बरसा रहे हैं। हमारे पूजा में आकर उन्होंने चार चांद लगा दिया है।

इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य दिव्येंदु भगत, ‌पूजा कमेटी की तरफ मनोज टोटन दत , प्रदीप मंडल, समाजसेवी अरविंद लुहारूवाला, सुभेनदु खा,पंजाब से आए समाजसेवी सरदार अमरीक सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि लोगों का अपनापन स्नेह प्यार देखकर मुझे काफी खुशी मिली है जनता की सेवा के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *