Mission Raniganj पर्दे के पीछे के हीरो आरबी बंसल का सम्मान
बंगाल मिरर, आसनसोल : Mission Raniganj पर्दे के पीछे के हीरो आरबी बंसल का सम्मान। 1989 में हुई रानीगंज के महावीर कोलियरी खान दुर्घटना के दौरान कैप्सूल तकनीक से हुए बचाव के लिए स्वर्गीय जेएस गिल को तो पूरी दुनिया जानती है। लेकिन इस अभियान में आसनसोल के एक व्यवसायी की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। मिशन रानीगंज में यह किरदार बिंदाल के रूप में दिखाया गया है। जो वास्तव में आसनसोल के वरिष्ठ व्यवसायी और समाजसेवी आरबी बंसल हैं। कल सिने कॉस्मो मल्टीप्लेक्स उद्घाटन के दौरान एसबीएफसीआई द्वारा उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर साउथ बंगाल चैंबर्स आफ फेडरेशन इंडस्ट्रीज के महासचिव जगदीश बागड़ी, संजय बंसल, रामकुमार शारदा, हरिनारायण अग्रवाल , रोहित मोहनका ने उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर मुकेश तोदी, नरेश अग्रवाल, अरुण शर्मा, अरविंद साव, पवन गुटगुटिया बंसल परिवार के सदस्यों समेत शहर के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।