DURGAPUR

PNB दुर्गापुर अंचल कार्यालय द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह

बंगाल मिरर, दुर्गापुर: पंजाब नैशनल बैंक, अंचल कार्यालय, दुर्गापुर द्वारा 30 अक्टूबर से 05 नवम्बर 2023 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस कड़ी में आज सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अनुपालन में श्री सुमन्त कुमार, महाप्रबंधक व अंचल प्रमुख की अध्यक्षता में भ्रष्टाचार का विरोध करे, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें थीम पर एक विशाल पद यात्रा “वाकथन” का आयोजन किया। इस पद यात्रा में अंचल कार्यालय, आंचलिक लेखा परीक्षा कार्यालय एवं अधीनस्थ वर्टिकल के अधिकारियों/कर्मचारियों ने भाग लिया। यह यात्रा मण्डल कार्यालय, दुर्गापुर से प्रारम्भ होकर सिटी सेंटर के रिहायशी/व्यवसायिक क्षेत्रों से होते हुए वापस अंचल कार्यालय, दुर्गापुर में समाप्त हुआ।

अंचल प्रमुख के नेतृत्व में आयोजित इस पद यात्रा के दौरान समाज के प्रत्येक तबके के लोगों को भ्रष्टाचार के प्रति विरोध करने तथा देश के प्रति समर्पित रहेने के भाव को जागृत करने के उद्देश्य से नारे लगते हुए पद यात्रा की गई। अंचल प्रमुख ने सभी स्टाफ-सदस्यों को संबोथित करते हुए कहा कि पारदर्शिता भ्रष्टाचार निवारण का सबसे महत्वपूर्ण टूल है। हम अपने बैंकिंग कार्यों में सदैव पारदर्शिता बनाए रखें,ग्राहकों के शिकायतों का शीघ्र निपटान करें और साथ ही हम स्वयं भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक रहें एवं अपने समाज को भी जागरूक करें, तभी हम भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना साकार कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अंचल कार्यालय के परिसर में “सुरक्षा डाइगनोस्टीक” के समन्वय से सभी स्टाफ-सदस्यों हेतु निः शुल्क स्वस्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सभी स्टाफ-सदस्यों का बीपी,शुगर, कोलेस्ट्रॉल आदि चेकअप किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *