ASANSOL

Sikh Demands : ग्रंथियों को मिले सरकारी भत्ता, भगत सिंह को शहीद का दर्जा, गुरू गोबिंद सिंह जयंती पर सरकारी छुट्टी, सिख कास्ट सर्टिफिकेट की मांग

Andal – Amritsar Flight की मांग

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल सिख वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से राज्य के मंत्री मलय घटक को सौंपा गया पत्र, इस पत्र में सिख समाज ने कई मांगों को रखा है और यह पत्र मंत्री मलय घटक के द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दिया गया है।



1. गुरु गोविंद सिंहजी (10वें गुरु) के जन्मदिवस पर राजकीय अवकाश घोषित किया जाये।
2. नगर पालिका, पंचायत, जिला परिषद और निगम में हमारे सिख समुदाय से कम से कम 1 (एक) सदस्य होना चाहिए।
3. प्रत्येक गुरूद्वारे के ग्रंथि सिंघ अर्थात पुजारी को राज्य सरकार की ओर से मासिक पारिश्रमिक दिया जाये।
4. अंडाल हवाई अड्डे से अमृतसर हवाई अड्डे के लिए एक नियमित उड़ान होनी चाहिए ताकि बर्दवान से धनबाद तक बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिल सके।

5. हमारे सिख समुदाय के सक्षम छात्रों को नोटरी और विवाह रजिस्ट्रार के पद पर नियुक्त किया जाना चाहिए।
6. हमारे सिख समाज के लोगों को राज्य सरकार की ओर से जाति प्रमाण पत्र दिया जाये
7. भगत सिंह जी को आज तक शहीद का दर्जा नहीं दिया गया, मिलना चाहिए


रविवार के दिन आसनसोल कोर्ट मोड़ इस्थित कार्यलय मै बैठक के डोरन इस पत्र के बारे में सिख वेलफेयर सोसाइटी आसनसोल के फाउंडर अध्यक्ष सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा , कुछ दिन पहले सिख वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से सिख स्टूडेंट अवॉर्ड आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राज्य के मंत्री मलय घटक को किया गया था, मंत्री जी किन्ही कारणों से नहीं आ पाए , इसीलिए हम लोगों ने उनके आवास में जाकर इस सिख स्टूडेंट के बारे में चर्चा की और उन्हे सम्मानित भी किया और उसके साथ हम लोगों ने मुख्यमंत्री से यह आवेदन किया है , कि जिस तरह से अन्य धर्म के जो पुजारी अर्थात धार्मिक स्थलों की सेवा देखरेख करने वाले को सरकारी तौर पर मासिक भत्ता दिया जाता है , हम सिख समुदाय के जितने भी गुरुद्वारे के ग्रंथि अर्थात जो सुबह शाम गुरुद्वारे की देखरेख पाठ पूजा करते हैं उनको भी मासिक भत्ता दिया जाए , पश्चिम बंगाल के म्युनिसिपालिटी और पंचायत क्षेत्र में दफ्तरों के लिए हमारे सिख युवकों को एक-एक नियुक्ति की मांग हम लोग करते हैं गुरू गोबिंद सिंह जी की जयंती पर सरकारी छुट्टी हो ताकी सिख समाज गुरू पर्व को सही ढंग से मना सके छुट्टी नहि होने से पर्व नही सही तरीके से मना पाते है

शहीदे आज़म भगत सिंह को शहीद का दर्जा आज तक देश मै नही मीला है सिख समाज की मांग है भगत सिंह को शहिद का दर्जा मिले , आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह ने कहा पंजाब में हम लोगों का धार्मिक स्थल दरबार साहिब अर्थात् गोल्डन टेंपल अमृतसर जो की मशहूर है उसके दर्शन करने के लिए जाना पड़ता है कई दिन लग जाते हैं, हम लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मांग करते हैं कि अंडाल एयरपोर्ट से अमृतसर एयरपोर्ट तक के लिए सीधी एयर फ्लाइट की व्यवस्था हो ताकि धार्मिक स्थल का हम लोग दर्शन का लाभ ले सकें , इस क्षेत्र में कई लोग सिख समाज के हैं बगल में झारखंड के क्षेत्र से भी यहां पर आकर लोग फ्लाइट के माध्यम से इसका लाभ ले पाएंगे, वहीं सिख वेलफेयर सोसाइटी के सचिव रणजीत सिंह दोल ने कहा कि हम लोगों के सिख आनंद कारज अर्थात् सिख मैरिज एक्ट पश्चिम बंगाल में लागू हो चुका है, हम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मांग करते हैं की इसमें पढ़े-लिखे सिख युवकों को रजिस्टर के रूप में कम मिले ताकि उनका रोजगार भी मिलेगा और आनंद कारज एक्ट के बारे में कहीं कोई दिक्कत नहीं आएगी सिखों को जाति परमाण पत्र दीया जाय दुसरे राज्यो मे यह लागू है हमलोग पश्चिमी बंगाल मै भी सिखों की जाति प्रमाण पत्र की मांग करते है,

सिख वेलफेयर सोसाइटी के मुख्य सलाहकार तरसेम सिंह ने बताया की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने आनंद कार्य एक्ट जो लागू किया है जिससे सिख समाज काफी खुश है, हम लोगों ने मांगे रखी थी और राज्य की मुख्यमंत्री ने सिख समाज की मांग को पूरा किया है हम लोग और भी मांगे मंत्री मलय घटक के जरिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भेज रहे हैं उनसे अनुरोध है इस पर भी जरूर गौर फरमाए और हम लोगों की मांगे को पूरा करें । सुरजीत सिंह मक्कड़, जगदीश सिंह, तरसेम सिंह, रंजित सिंह दोल , कमलजीत सिंह, अमरजित सिंह सोनू, जसपाल सिंह, सतविंदर सिंह, प्रितपाल सिंह, हरजीत सिंह, चिंपू बग्गा, बिलु सिंह बैठक मै मुख्य रूप से उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *