Asansol : अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, जुर्माने पर रूका
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi Today ) आसनसोल के 85 नंबर वार्ड अंतर्गत इस्माइल इलाके में अवैध रूप से बनाए गए एक मैरिज हॉल के एक हिस्से को तोड़ने के लिए आज आसनसोल नगर निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आरके श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम वहां पहुंची थी यहां पर बोरो चेयरमैन डॉक्टर देवाशीष सरकार भी उपस्थित थे डॉक्टर सरकार ने बताया कि इस भवन का अवैध तरीके से निर्माण किया गया था जिसे आज तोड़ने के लिए आसनसोल नगर निगम की टीम यहां पहुंची थी लेकिन इस भवन के मालिक ने लिखित रूप से नगर निगम को बताया है कि अवैध निर्माण के लिए जो भी जुर्माना बनता है वह देने को तैयार है इसलिए तोड़ने के काम को रोक दिया गया




निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आरके श्रीवास्तव ने कहा कि यहां पर अवैध रूप से सैंक्शन प्लेन से बाहर जाते हुए मैरिज हॉल का निर्माण कर लिया गया था इसकी हियरिंग हुई थी हियरिंग में पाया गया था कि इस भवन का एक हिस्सा बिना सैंक्शन के बनाया गया है उसे तोड़ने के लिए आज नगर निगम की टीम आई थी लेकिन इस भवन के मालिक ने लिखित रूप से कहा है कि वह हर्जाना देने को राजी हैं इसके बाद तोड़ने के काम को फिलहाल के लिए रोक दिया गया