ASANSOL

Asansol Utsav 2023 उद्घाटन 24 को

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Utsav 2023 )   आसनसोल के कल्याणपुर इलाके में स्थित शुभम मैरिज हॉल में आसनसोल उत्सव कमेटी की तरफ से एक संघवादाता सम्मेलन का आयोजन किया गया यहां आसनसोल उत्सव कमेटी के कोऑर्डिनेटर अनिमेष दास पत्रकारों से रूबरू हुए उन्होंने बताया कि 24 नवंबर से 3 दिसंबर तक आसनसोल उत्सव का आयोजन किया जाएगा जहां पर 184 स्टाल लगाए जाएंगे यह स्टॉल विभिन्न चीजों के होंगे इनमें वस्त्र तथा अन्य बहुत से आकर्षक चीजों को यहां की जनता के लिए उपलब्ध कराया जाएगा उन्होंने कहा कि इस साल बांग्लादेश तथा नेपाल से भी लोग आकर स्टॉल लगाएंगे

अनिमेष दास ने कहा की क्योंकि इस बार दुर्गा पूजा देर से हुआ और दिसंबर महीने में परीक्षाएं शुरू हो जाएंगे इसलिए 24 नवंबर से 3 दिसंबर तक के इस समय काल में ही इसका आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा की आसनसोल उत्सव कमेटी के अध्यक्ष आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को बनाया गया है के पैटर्न की भूमिका मंत्री मलय घटक निभाएंगे वह खुद कोऑर्डिनेटर हैं वही गुरदास चटर्जी तथा भानु बॉस आसनसोल उत्सव कमेटी के सचिव बनाए गए हैं अनिमेष दास ने सभी से आसनसोल उत्सव में आकर इस उत्सव का आनंद उठाने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि इस उत्सव में न सिर्फ बांग्लादेश या नेपाल देश के अन्य राज्यों से भी लोग आकर स्टॉल लगाएंगे

Leave a Reply