ASANSOL

Asansol : चेयरमैन ने 300 महिलाओं में बांटी साड़ी

बंगाल मिरर, आसनसोल : दीपावली और छठ के पहले आसनसोल नगरनिगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के नेतृत्व में वार्ड 44 में तीन सौ जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुकेश शर्मा ,विमल जालान, शाहिद परवेज, दिनेश सिंह, सुरेश यादव, उदय वर्मा, मधुमिता दास, सनी वर्मा, दयानंद ठाकुर, मनोज ठाकुर ,मोहम्मद पुतुल, पवन बरनवाल, कुलदीप शर्मा आदि उपस्थित थे। 

मुख्य अतिथि के  चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी  कहा कि दीपावली और आस्था का महापर्व छठ हम लोग बड़े धूमधाम से मनाते हैं घाट बनाना घाट की सफाई साड़ियों एवं पूजन सामग्री हर साल वितरित की जाती है। तृणमूल कांग्रेस हर पर्व त्यौहार में आप लोगों के साथ हर समय खड़ी है हम लोग और वार्ड के कार्यकर्ता हर समय 24 घंटे सक्रिय में रहते हैं कभी भी जरूरत पड़े हर समय आप लोगों की सेवा में हमेशा उपस्थित रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *