यादव समाज द्वारा गोवर्धन पूजा धूम-धाम के साथ मनाया गया
बंगाल मिरर, बराकर : कुल्टी 2 पोस्ट में यादव समाज द्वरा गोवर्धन पूजा धूम धाम उल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर यादव समाज द्वरा सर्वप्रथम भगवान श्रीकृष्ण की पूजा उपासना सत्यनारायण कथा करके गाय के पैर धोए गाय को तिलक लगाकर उसकी पूजा की एवं उसके बाद गाय को मिष्ठान खिलाकर पूजा आरती की एवं ध्वजा रोहन किया इस अवसर पर संस्था एवं संरक्षक श्री हरेराम यादव ने बताया कि आज से 5000 वर्ष पूर्व भगवान श्रीकृष्ण गोवर्धन पूजा की परंपरा की स्थापना की थी उन्होंने बताया कि गोवर्ध पूजा सनातन की पूजा का प्रतीक है उन्होंने बताया की गायों की पूजा जो प्रकृति और सनातन का प्रतीक है जो गाय हमें दूध पिलाती है उसकी पूजा करके उसे चारा उसके मिष्ठान एवं उस को भोजन करा कर के गाय तथा अन्य सनातन प्रकृति की रक्षा करने की परंपरा शुरु की गोवर्धन पूजनउत्सव भारतीय सभ्यता संस्कृति एवं सनातन का गोवर्धन पूजा एक संदेश एवं प्रतीक है
उन्होंने यादव धर्म को प्रकृति और सनातन के प्रतीक के साथ रहना चाहिए और ढोंग पाखंड को आधारित जो भी परंपरा है उसे ध्वस्त करना चाहिए यही भगवान श्रीकृष्ण गोवर्धन पूजा महोत्सव के माध्यम से दिए थे बिधवत पूजा मंत्रो के साथ पुजारी काली चरण पंडित ने करवाया इस अवसर पर हरे राम यादव , लाल बाबू याद ,अवधेश यादव,,सुरेश यादव ,बिसु यादव ,रामजी यादव , भरत यादव ,मनोज यादव , झालू घोष ,राजकुमार यादव ,समाज के सम्मानित लोग मौजूद थे ।