Asansol – Burnpur के छठ घाटों का सीपी ने किया निरीक्षण, दिये निर्देश
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : लोक आस्था का महापर्व छठ 17 से 20 नवंबर तक मनाया जाएगा। इसके पहले घाटों पर तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी के नेतृत्व में इसे लेकर आसनसोल नगर निगम तथा आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने आसनसोल और बर्नपुर के प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया। संयुक्त टीम ने बर्नपुर के दामोदर, आसनसोल के शताब्दी पार्क, रेलपार तपसी बाबा तथा कल्ला प्रभु छठ घाट का दौरान किया। इस दौरान देखा गया कि छठव्रतियों तथा घाट पर आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।




पुलिस कमिश्नर के साथ आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक , डीसीपी सेंट्रल डॉक्टर कुलदीप एसएस, डीसीपी ट्रैफिक पी सतीश, एसीपी देवराज दास समेत पुलिस कमिश्नरेट के तमाम अधिकारी तथा आसनसोल नगर निगम के विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।

लोक आस्था के महाकुंभ छठ पूजा की तैयारी को लेकर पश्चिम बंगाल के आसनसोल मे विशेष महत्व रखने वाले आसनसोल के कल्ला प्रभु छठ घाट पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे पश्चिम बर्दवान के पुलिस कमिश्नर श्री सुधीर कुमार चौधरी जी, इस दौरान उन्होंने कल्ला प्रभु छठ घाट पर चल रहे मरम्मत, सफाई एवं तैयारी के कार्यों का जानकारी ली क्लब के संस्थापक सदस्य एवं मुख्य सलाहकार विजय प्रकाश से लिया एवं जरूरी निर्देश देकर उन्होंने अपने कुछ जरूरी सुझाव भी क्लब के सदस्यों को दिया जैसा कि सर्व विदित है ली क्लब के सचिव श्री कृष्णा प्रसाद जी के द्वारा किए गए परिश्रम एवं उनके द्वारा किए गए तैयारी के कारण कल्ला प्रभु छठ घाट का पूरे पश्चिम बंगाल ही नहीं अपितु भारत में एक ऐतिहासिक स्थान है
उन्होंने कहा कि किसी भी छठव्रती को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो तथा कहीं भी कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए हर छठ घाट पर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती रहेगी गोताखोर रहेंगे नाव की व्यवस्था रहेगी तथा ट्रैफिक को भी नियंत्रित किया जाएगा इस मौके पर उन्होंने यहां की छठ कमेटी के सदस्यों को कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिए वहीं अभिजीत घटक ने कहा की आसनसोल नगर निगम हर साल की तरह इस साल भी छठ के पावन अवसर को सुचारू ढंग से संपन्न करने के लिए प्रतिबद्ध है आसनसोल नगर निगम तथा आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट संयुक्त रूप से हर छठ घाट का जायजा ले रहे हैं कहीं पर भी किसी भी छठव्रती को कोई परेशानी ना हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है उन्होंने कहा कि छठ घाट की साफ सफाई हो या रास्तों की सफाई या लाइट की व्यवस्था हर एक पहलू पर आसनसोल नगर निगम द्वारा नजर रखी जा रही है और सभी इंतजाम किए जा रहे हैं
- Asansol Station 400 करोड़ से एयरपोर्ट जैसा बनाने का कार्य प्रगति पर
- Asansol में बालू कारोबार में गड़बड़झाला, चालान पुरुलिया का निकल रहा रानीगंज से
- Raniganj : कारखाने के अंदर दुर्घटना में सुपरवाइजर की मौत
- ইস্পাত কারখানায় সুপারভাইজারের দুর্ঘটনায় মৃত্যু, চাঞ্চল্য
- NRAI : 5000 कोच 1 साल में तैयार करने का लक्ष्य