ASANSOL

फ़िरोज़ खान एफके को मिला भारत सम्मान पुरस्कार 2023

बंगाल मिरर, आसनसोल : अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी, मशहूर व्यवसायी और एफके ग्रुप के चेयरमैन फिरोज खान एफके विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार के साथ-साथ अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत साल भर विभिन्न सामाजिक कार्य करते रहते हैं। उनके इन्हीं कामों को देखते हुए उनका प्रोफाइल चयनित हुआ और उन्हें 14 नवंबर को हैदराबाद में हुए एक सम्मान समारोह में भारत सम्मान अवॉर्ड 2023 से नवाजा गया। यह पुरस्कार फ़िरोज़ खान एफके की तरफ से एफके ग्रुप के दक्षिण भारतीय क्षेत्र की टीम ने ग्रहण किया।

एफके ग्रुप के अध्यक्ष और चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर फिरोज खान एफके ने बताया का इस पुरस्कार का श्रेय एफके ग्रुप के हर कर्मचारी, सहयोगी और देश के सभी लोगो को जाता है जिन्हों ने एफके ग्रुप को आज पूरी दुनिया में सफलता दिलाई और हर काम में मुझे समर्थन दिया सहयोग किया जिसकी वजह से ये अवॉर्ड मिला।फ़िरोज़ खान एफके को इतना बड़ा अवार्ड मिलने से शिल्पांचल के लोगो में बहुत ख़ुशी देखी जा रही है और शिल्पांचल के लोगो के साथ-साथ देश और विदेश से लोगो की तरफ से मुबारकबाद दी जा रही है।

फ़िरोज़ खान एफके ने बताया कि इससे पहले भी उन्हें बहुत से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। फिरोज खान एफके इसी तरह हमेशा व्यवसाय के साथ-साथ हर तरह के सामाजिक कार्य काम करते रहेंगे और हमेशा समाज और जरूरतमंद लोगों के साथ खड़े रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *