ASANSOL

राधे-राधे फाउंडेशन द्वारा छठ पूजा की सामग्रियां बांटी गई

बंगाल मिरर, आसनसोल :  शिल्पांचल में लोक आस्था के महापर्व  छठ को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। प्रशासन के साथ – साथ निजी संस्थायें भी कदम से कदम मिलाकर सहयोग कर रही हैं। आसनसोल के धादका इलाके में स्थित मंगल पांडे सेतु के निकट राधे-राधे फाउंडेशन द्वारा  400 श्रद्धालुओं के बीच छठ पूजा की सामग्रियां बांटी गई। इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, उत्तर थाना प्रभारी अमित हलदर उपस्थित थे उन्होंने अपने हाथों से कई श्रद्धालुओं को छठ की सामग्री बांटी इस दौरान राधे- राधे के विशाल गुप्ता, अभिषेक बोदवानी, गुरदेव सिंह, गणेश गुप्ता, टीएमसी नेता राजा गुप्ता, जीवन कर्मशील आदि उपस्थित थे।

 इस मौके पर उप मेयर अभिजीत घटक ने राधे-राधे फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस फाउंडेशन के सदस्य हमेशा लोगों के साथ रहते हैं उनके सुख-दुख में हिस्सेदारी बनते हैं उनकी तकलीफों को दूर करने की कोशिश करते हैं वह सराहनीय काम है उन्होंने कहा कि आसनसोल में अगर इस तरह के और भी संस्थाएं आ जाएं तो इस शहर में किसी को भी कोई तकलीफ ना रहे उन्होंने कहा कि राधे-राधे फाउंडेशन की तरफ से किया जा रहे इस कार्य की जितनी तारीफ की जाए वह कम है

 उन्होंने कहा कि आसनसोल एक ऐसा शहर है जहां पर विभिन्न धर्म एवं भाषा भाषी लोग रहते हैं और यह इस शहर की खासियत है की हमेशा लोग एक दूसरे की मदद करते हैं और आज का यह कार्यक्रम इसी की एक मिसाल है उन्होंने कहा कि छठ एक महान पर्व है इसे मनाने के लिए कई नियम हैऔर विभिन्न प्रकार की सामग्रियों की आवश्यकता होती है लेकिन कई परिवार ऐसे हैं जो चाहते तो हैं कि वह छठ मनाए लेकिन आर्थिक प्रतिकूलताओं की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाते उनके लिए राधे-राधे फाउंडेशन की यह पहला निश्चित रूप से सराहनीय है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *