ASANSOL-BURNPUR

Burnpur में सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने किया सड़क का उद्घाटन

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : आसनसोल लोकसभा के सांसद और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल के वार्ड नंबर 98 के बर्नपुर में नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया। शुक्रवार को सांसद ने फीता काटकर व शिलापट्ट का अनावरण कर इस सड़क का विधिवत उद्घाटन किया. बर्नपुर के धर्मपुर रेलगेट से वार्ड नंबर 98 के कयूमनगर तक सड़क का निर्माण सांसद निधि से 22 लाख रुपये की लागत से कराया गया है। 

सड़क उद्घाटन मंच से बोधित करते हुए सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, मैं जयप्रकाश नारायण के प्रभाव में राजनीति में आया हूं. मैंने भी मन में निश्चय कर लिया कि यदि मुझे कभी सत्ता मिली तो इसका प्रयोग आम जनता की सेवा में ही करूंगा। अपने फायदे के लिए नहीं. मैं जनता की सेवा करने की पूरी कोशिश करता हूं।’ सांसद निधि जनता के लिए है. इसलिए हम हमेशा उस फंड का उपयोग आम लोगों के लाभ के लिए करने का प्रयास करते हैं। इस अवसर पर आसनसोल के उपमेयर पूर्णिगम वसीमुल हक, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, स्थानीय पार्षद कहकशा रियाज, गुरुमीत सिंह, श्राबणी विश्वास उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *