ASANSOL

Asansol : पार्किंग प्लाजा की जगह मार्केट पर गरमाई राजनीति

भाजपा नेत्री चैताली तिवारी ने दी कोर्ट जाने की धमकी

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In hindi ) आसनसोल शहर में निर्माणाधीन पार्किंग प्लाजा को लेकर सियासत गरमा गई है। आरोप है कि यहां मार्केट कांप्लेक्स बनाया जा रहा है। इसके विरोध में आसनसोल नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी ने आज गोधूली स्थित अपने आवासीय कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया । उन्होंने आसनसोल पुराना बस स्टैंड के पास बस्तीन बाजार मोड़ के निकट नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे पार्किंग प्लाजा को लेकर कहा कि  नगर निगम के पिछले बोर्ड के कार्यकाल में यह फैसला हुआ था कि वहां पर 14 मंजिला एक पार्किंग प्लाजा बनेगा । काफी काम हुआ भी था । इस पार्किंग प्लाजा के बन जाने से आसनसोल बाजार में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलता क्योंकि उस पार्किंग प्लाजा में सैंकड़ों बाइक कार और साइकिल रखे जा सकते थे । लेकिन 2020 के बाद काम रुक गया । अब सुनने में आया है कि निगम द्वारा वहां पर मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा ।

 चैताली तिवारी ने इसका विरोध करते हुए कहा कि यह जानने की जरूरत है कि किसका स्वार्थ है कि वहां पर पार्किंग प्लाजा की जगह मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है।उन्होंने साफ कहा कि वह ऐसा नहीं होने देंगी क्योंकि आसनसोल की जनता को बाजार में एक पार्किंग प्लाजा की सबसे ज्यादा जरूरत है। मार्किंग कॉम्प्लेक्स तो कई हैं । उन्होंने साफ कहा कि वहां पर पार्किंग प्लाजा ही बनाना होगा और वह वहां पर मार्केट कॉम्प्लेक्स बनने से रोकने के लिए कानून का दरवाजा खटखटाएंगे साथ ही जरूरत हुई तो आंदोलन भी किया जाएगा । उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते उन्होंने कई बार इसे लेकर मेयर विधान उपाध्याय से सवाल किया है लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला । 

पार्किंग प्लाजा के लिए उपयुक्त स्थान नहीं इसलिए बनेगा मार्केट : मेयर

इस संबंध में  मेयर विधान उपाध्याय से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जिस जगह पर 14 मंजिला पार्किंग प्लाजा बनाने के बारे में सोचा जा रहा था वह जगह इतनी बड़ी इमारत के लिए सही नहीं है और अगर वहां पर 14 मंजिला पार्किंग प्लाजा बन जाता है तो गाड़ियों को घूमाने निकालने और पार्किंग में रखने की जगह नहीं रहेगी उससे ट्रैफिक जाम की समस्या और ज्यादा बढ़ेगी उन्होंने कहा कि जितनी वहां पर जगह है उस जगह पर 14 मंजिला इमारत बनाना खतरे से खाली नहीं है इसलिए वहां पर जी प्लस 8 मार्केट कंपलेक्स बनाया जाएगा उन्होंने कहा कि पार्किंग प्लाजा के लिए आसनसोल नगर निगम वैकल्पिक जगह पर विचार विमर्श कर रहा है उन्होंने कहा कि इस पार्किंग प्लाजा का डिजाइन कैसे बनाया गया था कब बनाया गया था वह इन मसलों में नहीं जाना चाहते 

लेकिन सच्चाई यह है कि उस जगह पर 14 मंजिला पार्किंग प्लाजा नहीं बन सकता वहां पर इतनी जगह नहीं है कि इतनी सारी गाड़ियों को रखा जा सके और उस छोटी सी जगह पर 14 मंजीला इमारत बनाना भी खतरे से खाली नहीं है आसनसोल शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के विषय पर मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि बहुत जल्द जो काम किया जा रहा है उसका परिणाम सबको दिखने लगेगा वह सिर्फ बयान बाजी करने में विश्वास नहीं रखते वह वास्तविकता के धरातल पर काम करने में विश्वास रखते हैं उन्होंने कहा कि बहुत जल्द पार्किंग में जितनी भी दुकानें हैं उन दुकानों को हटाया जाएगा और हाकरों के लिए 367 दुकानें उपलब्ध कराई जाएंगी जिससे कि हाकर भी सुचारू ढंग से अपना व्यवसाय कर सकें और फुटपाथ पर चलने में राहगीरों को भी कोई परेशानी ना हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *