Asansol Tanishq आकर्षक एक्सचेंज आफर की शुरूआत
बंगाल मिरर, सौरदीप्त सेनगुप्ता, आसनसोल : टाटा समूह के तनिष्क द्वारा स्वर्ण आभूषणों के एक्सचेंज को लेकर आकर्षक आफर की शुरूआत की गई है। बुधवार को आसनसोल के भांगा पाचील स्थित तनिष्क शोरूम में टाइटन के एरिया बिजनेस मैनेजर रिंकू धारा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि टाटा का तनिष्क भारत का सबसे बड़ा आभूषण खुदरा ब्रांड है। जो गुणवत्ता और अद्वितीय डिजाइनों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है। शादी के सीजन के लिए यह एक्सचेंज आफर शरू किया गया है। अब तक देशभर में 20 लाख से अधिक लोग 150 टन से अधिक सोने को तनिष्क के गहनों में बदल चुके हैं।
आने वाले सीजन में 35 लाख से अधिक शादियां होंगी। तनिष्क का ‘गोल्ड एक्सचेंज प्रोग्राम’ ग्राहकों को उनके सोने का सटीक वैल्यू देता है। कोई भी ग्राहक किसी भी दुकान का सोना बदल सकता है। 22 कैरेट या उससे अधिक गुणवत्ता वाले सोने के मूल्य का सौ प्रतिशत दिया जायेगा। यहां कैरेटोमीटर में पारदर्शिता के साथ सोने की शुद्धता जांच सकते हैं। वहीं सोना बदलने की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ आंखो के सामने की जाती है। इस दौरान स्टोर मैनेजर रजनीश कुमार, बीओएस शिवशंकर दास, आरएसओ संदीप सरकार उपस्थित थे।