ASANSOL

Asansol : डीएवी स्कूल रोड का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम वार्ड नंबर 47 के डीएवी स्कूल रोड का उद्घाटन वार्ड के पार्षद राजेश तिवारी एवं आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर, श्रमिक नेता अभिजीत घटक ने सैकड़ों लोगों एवं तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच नारियल फोड़कर किया। ये रोड रामधनी मोड़ से लेकर आगे स्वीपर पाड़ा तक बनेगी। वार्ड के पार्षद राजेश तिवारी ने कहा कि बहुत दिनों से इस रोड की हालत जर्जर अवस्था में थी और यह रोड काफी व्यस्त भी है।

आसनसोल नगर निगम के द्वारा यह रोड बनाया जा रहा है जिससे कि वार्ड के लोगों में काफी खुशी है। वार्ड के पार्षद होने के नाते वार्ड में जितना भी विकास हो पाए उसके लिए कोशिश कर रहा हूं। लोगों की समस्याओं एवं उनकी जरूरत को पूरा किया जा रहा है और यह सिर्फ ममता बनर्जी की सरकार में ही संभव है। इस अवसर पर अभिजीत घटक ने कहा कि ममता बनर्जी की अनुप्रेरणा से सारे राज्य एवं आसनसोल में भी विकास का काम जोर शोर से चल रहा है। सरकार का मुख्य एजेंडा ही विकास है। लोगों को सड़क पानी लाइट की किसी भी तरह की समस्या ना हो इसके लिए नगर निगम तत्पर है। ममता बनर्जी ने लोगों के विश्वास को जीता है अतः उनके विश्वास पर खरा उतरना ही हमारी प्राथमिकता है।

Leave a Reply